UTTARAKHAND 2 APRIL 2024
(RUDRAPUR)
PM Modi रुद्रपुर में रैली को संबोधित करते हुए सभा को संबोधित करते हुए |
पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में यह मेरी पहली चुनावी सभा है। अब मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि यह प्रचार सभा है या विजय सभा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप जो धूप में तप रहे हैं मैं आपकी तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा।
यह चुनावी सभा ऐसे क्षेत्र में हो रही है जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है। मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं खुद को धन्य महसूस करता हूं। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है। सबसे आगे लेकर जाना है। इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीते दस वर्षों में जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है उतना आजादी के बाद के 60-65 साल में भी नहीं हुआ।
उत्तराखंड कम पुष्कर सिंह धामी ने पं मोदी का विजय संखनाद रैली मै जोरदार स्वागत किया।
धामी ने कहा की 400 पार का लक्ष्य आसानी से पुरा कर लिया जाएगा ।
धामी ने कहा की देश मै पिछले दस सालो मै विकास के नाम पर बहुत काम हुए है । धामी ने कहा की उत्तराखंड की पांचो सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आसानी से विजयी होंगे।
धामी ने कहा की मोदी सरकार ने टीन तलाक़ से मुस्लिम बहनो को मुक्ति दिलाने से राम मंदिर निर्माण करने का एतिहासिक फैसला pm मोदी सरकार ने लिया है ।
उत्तराखंड के लोगो ने फिर रचा इतिहास : नैनीताल प्रत्याशी अजय भट्ट
बीजेपी के नैनीताल- उधामसिंहनगर प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा की उत्तराखंड की जानता ने भारी संख्या मै पहोचकर एक बार फिर इतिहास रचा है ।
कहा की 1.30 लाख करोड़ के विकास कार्य उत्तराखंड मै चल रहे है ।
भट्ट ने खा की चारधाम की यात्रा पर रेल यात्रा भी शुरु हो गई है ।
भट्ट ने कहा पं मोदी सरकार से विकास के लिए जितना भी फंड मांगा जाता है वह हमेशा हि स्वीकृत हो जाता है ।
कहा की कुमाऊँ मै लोगो को ह्रदय सम्बन्धित बीमारी के इलाज के लिए दूसरे राज्य मै जाने की जरूरत नही होगी ।
भट्ट का कहना है की जल्द हि रुद्रपुर मै मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण शुरु हो जायेगा ।