UTTARAKHAND 16 APRIL
Garhwal Loksabha से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने यमकेश्वर विधानसभा के ऋषि आश्रम में कोढ़द्वार (पोढी) जिला की पूर्व प्रभारी गोदावरी थापली , पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सूरवीर सजवाण एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम किया।जानता ने काफी उत्साह और उल्लास से उनका स्वागत किया।