UTTARAKHND 10 APRIL
ऋषिकेश उत्तराखंड मै आयोजित विजय संकल्प रैली को PM मोदी ने सम्बोधित किया , जनसभा को सम्बोधित करते हुए PM मोदी ने उत्तराखंड जानता का धन्यवाद किया ,
PM मोदी ने कहा आई हुई जानता का स्नेह देख कर बीजेपी सरकार का नारा सच होता दिख रहा है “फिर एक बार मोदी सरकार”
आज तक. जितनी भी पूर्व पार्टिया सरकार मै रही हो उन्होंने सिर्फ भारत को कमज़ोर करने का काम किया है ।
और बीजेपी का पिछले 10 साल से यही लक्ष्य रहा ह की भारत को मजबूत बनाया जाये ,
इसलिए चाहे जम्मू कश्मीर से 370 हटाना हो ,तीन तलाक़ जैसी कुप्रथा को के खिलाफ कानून बनाना हो ,या महिलाओ को लोक सभा विधान सभा मै 33% आरक्षण देना हो ,या one rank one pension जैसी जनहित योजनाओं को लाना हो ,
भाजपा सरकार हमेशा जनहित की हि बात करती है और हमेशा यही कोशिश करती है भारत को मजबूत बनाया जाये।