UTTARAKHAND 7 MARCH
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता…पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने यह बात उनकी सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने पर प्रतिक्रिया में कही।
उनका कहना है कि कारण तलाशने होंगे कि सात बार विधायक का टिकट पाने, मेयर का टिकट पाने और मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद पाने वाले ने पार्टी क्यों छोड़ी। जिसका अपने क्षेत्र में पूरा आधिपत्य रहा, मजबूत स्थिति में रहे हों, ऐसे लोगों को पीछे नहीं हटना चाहिए और भाजपा में तो कतई नहीं जाना चाहिए।
रावत अब हर दिन एक घंटा करेंगे पदयात्रा-
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रत्याशी और बेटे वीरेंद्र रावत के समर्थन में अब हर दिन एक घंटे पदयात्रा करेंगे। उन्होंने बताया पार्टी के घोषणापत्र, गारंटी और प्रत्याशी की ओर से पेश 72 सूत्री एजेंडे को लेकर जनता के बीच जाएंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने ऋषिकेश-हरिद्वार से कर दी है।
रावत रविवार को डोईवाला में एक घंटा पदयात्रा करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उत्तराखंड की लोकसभा सीटों में प्रचार के लिए जरूर आएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जल्द ही राज्य का दौरा करेंगे।