उत्तराखंड
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: मतदाताओं में उत्साह, देहरादून में सुबह दस बजे तक 9.23 फीसदी मतदान

DEHRADUN,UTTARAKHAND
11:00 AM ,23 JAN 2025
दस बजे तक मतदान के आंकड़े
देहरादून नगर निगम में सुबह दस बजे तक 9.23 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, ऋषिकेश में सुबह दस बजे तक 11.28, टिहरी में 9.67 और नगर निगम श्रीनगर में 10 बजे तक 12.51 फीसदी मतदान हुआ। डोईवाला नगर पालिका में 10 बजे तक 10.10% मतदान हुआ।
मतदान को लेकर भारी में उत्साह
मतदान को लेकर मतदाताओं में सुबह से ही भारी उत्साह देखने को मिला। पहाड़ से मैदान तक बूथों पर लंबी लाइन लगी है। वहीं, देहरादून में मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मतदान की लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार किया। इसके बाद मतदान किया।
पुलिस का सख्त पहरा
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किए गए हैं। पुलिस किसी भी बूथ पर बिना चेकिंग के अंदर नहीं जाने दे रही है।