प्रेस क्लब के कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने की गुंडागर्दी, माइक पर बोल रहें एक पत्रकार को पीटने के लिए दौड़ पड़े अध्यक्ष और उनके समर्थक, पत्रकार कार्यक्रम में खलल ना डालने का करते रहें आग्रह देखिए
DEHRADUN,UTTARAKHAND
देहरादून में कांग्रेस नेताओं कके खराब बर्ताव के शिकार देहरादून के पत्रकार हो गए कांग्रेस के नेता पत्रकारों को मारने भी दौड़ पडे हैरानी वाली बात हैं कि कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा पत्रकारों के साथ बदतमीजी करने वाली टोली का नेतृत्व कर रहें थे उन्हें जहाँ youth कांग्रेस के नेताओं को रोकना चाहिए था वही वो सब उद्घोषक अनिल चंदोला को मारने दौड़ पड़े घटना की बात करें तो देहरादून के पुलिस लाइन में डॉ आर पी नैनवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम चल रहा था ।
वही कांग्रेस के नेताओं का सचिवालय घेराव हुआ जिन्हे गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया ये पुलिस की गलती थी की उन्हें वहां लाई लेकिन पत्रकारों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ से आग्रह किया की ये निजी कार्यक्रम हैं आप कृपया शन्ति बनाए रखें और कार्यक्रम चलने दे पता नहीं ।
कांग्रेस नेताओं ये टोका ताकि बुरी लगी तो उन्होंने पत्रकारों से ही उलझना शुरू कर दिया वही हालात तो ये हो गए उद्घोषणा कर रहे एक पत्रकार पर को पीटने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ करन माहरा भी भागते दिखाई दिए सवाल ये हैं कि आप कार्यक्रम भी ख़राब करेंगे और गुंडा गर्दी भी करेंगे. जबकि इनमे से ज्यादातर पत्रकार रोज कांग्रेस बीट कवर करते हैं और उन्हें करन महारा जानते हैं ।
उत्तराखंड प्रेस क्लब आपके और आपके उन कार्यकर्ताओ जिन्होंने पत्रकारों से मारपीट करने की कोशिश की उनकी निंदा करते हैं ।
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन का कहना है – कि मीडिया पर हमला कांग्रेस की हताशा और निराशा साफ दिखाई दे रही है,
गलत परंपरा को न्योता दे रही है कांग्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया जिस पर आज पुलिस लाइन में हमलावर होकर कांग्रेस ने बता दिया कि उनके कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में इस तरह के अमर्यादित ,अभद्र राजनीति करने वाले लोग पनप रहे हैं एक तरफ तो कांग्रेस चौथे स्तंभ को देश की स्वतंत्र न्याय की कलम बताती है दूसरी ओर इस स्तंभ के ऊपर हमला करती है ऐसी गलत परंपरा को जन्म देने वाली कांग्रेस में शायद ही अब कोई वरिष्ठ उच्च विचारों वाला राजनेता बचा हो जो कांग्रेस को सही राह और दिशा निर्देशित कर सके बेलगाम जुबान की वाणी कांग्रेस को गर्द में डालने का काम कर रही है।