उत्तराखंड
उत्तराखंड निकाय चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, जानें- कब होंगे मतदान और किस दिन आएंगे रिजल्ट

DEHRADUN,UTTARAKHAND
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है. राज्य निकाय चुनाव के लिए अगले साल की 23 जनवरी को वोटिंग होगी. जबकि वोटों की गिनती वोटिंग के दो दिन बाद ही 25 जनवरी को होगी.
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और एक जनवरी को होगी. वहीं अगले साल दो जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद उम्मीदवारों को तीन जनवरी 2025 को निर्वाचन प्रतीक आवंटित कर दिया जाएगा. यानी उन्हें 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह मिल जाएगा. इसके बाद 23 जनवरी को पूरे राज्य में वोट डाले जाएंगे और फिर 25 जनवरी को वोटों की गिनती होगी और उसके बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा.