Uttarakhand Nikay Chunav 2025 : बूथों पर वोट डालने उमड़ी भीड़,

DEHRADUN,UTTARAKHAND
उत्तराखंड निकाय चुनाव में पौड़ी जिले के 7 निकायों में 2 बजे तक 43.19 फीसदी हुआ मतदान
नगर पालिका – पौड़ी 41.23
नगर निगम श्रीनगर- 51.9
नगर पालिका दुगड्डा – 53.48
नगर पंचायत थलीसेण – 41.5
नगर पंचायत सतपुली – 42.5
नगर पंचायत जोक – 23.86
नगर निगम कोटद्वार- 35.3
02:31 PM, 23-Jan-2025
परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे सांसद नरेश बंसल
सांसद नरेश बंसल सपरिवार देहरादून लक्ष्मण चौक स्थित मतदान केंद्र संख्या- 306 पर वोट डालने पहुंचे। यहां उन्होंने लाइन में लगकर मतदान किया। उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की।
(01:59 PM, 23-Jan-2025)
मुख्य सचिव ने लाइन में लगकर किया मतदान
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज किशनपुर स्थित मतदान किया। सीएस लाइन में लगीं और अपनी बारी का इंतजार किया। इसके बाद उन्होंने और उनके पति पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने मतदान किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से वोट की अपील की।
(01:28 PM, 23-Jan-2025)
परिवार संग मतदान करने पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ज्योति स्पेशल स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वह अपनी बुजुर्ग माता धर्मो देवी, बेटे पीयूष और पुत्रवधू अर्श के साथ वोट डालने पहुंचे।
प्रदेश में 12 बजे तक 25.70 फीसदी मतदान
उत्तराखंड में दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आया। प्रदेश में 12 बजे तक 25.70 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है।