पहुंचने लगे लोग, होगा राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग आगाज, पीएम करेंगे शुभारंभ

DEHRADUN,UTTARAKHAND
4:35 PM, 28-JAN-2025
14 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों में देशभर के 11 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आज रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पीएम मोदी खेलों का उद्घाटन करेंगे।
- स्टेडियम खचाखच भरा, रास्ते रास्ते जाम
महाराणा प्रताप स्टेडियम रायपुर में आसपास के रास्ते जाम से पैक हुए। अधिकारी भी फंसे हैं। वहीं, स्टेडियम भी खचाखच भर गया है।
- उद्घाटन समारोह में 25 हजार लोग करेंगे शिरकत
राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह में 25 हजार लोगों के शिरकत करने का अनुमान है। इनमें खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर ही करीब 16 हजार लोग रहेंगे।
- ये अतिथि रहेंगे मौजूद
खेलों के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.), केंद्रीय खेल मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड़से, खेल मंत्री रेखा आर्या, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ.पीटी उषा भी मौजूद रहेंगी।
- पहुंचने लगे लोग, हर किसी में दिख रहा उत्साह
38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने ही वाला है। इसके लिए लोग अभी से स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गए हैं। वहीं, पुलिस भी चेकिंग के बाद ही अंद जाने दे रही है।
- इन राज्यों के इतने खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
राष्ट्रीय खेलों में आंध्र प्रदेश से 294, अंडमान व निकोबार से 28, अरुणाचल प्रदेश से 43, असम 301, बिहार 196, चंडीगढ़ से 205, छत्तीसगढ़ से 294, दादर एवं नागर हवेली से 13, दिल्ली से 633, गोवा से 172, गुजरात से 354, हरियाणा से 207, जम्मू-कश्मीर से 47, झारखंड से 201, कर्नाटक से 681, केरल से 596, मध्य प्रदेश से 472, महाराष्ट्र से 822, मणिपुर से 387, मेघालय से 53, मिजोरम से 74, नागालैण्ड से 10, ओडिशा से 423, पांडुचेरी से 56, पंजाब 479, राजस्थान 511, सिक्किम 33, तमिलनाडु 624, त्रिपुरा 20, उत्तर प्रदेश 393, पश्चिम बंगाल 411, तेलंगाना 282, लद्धाख सात, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से 437 खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे ।