Election Commission 2024 -लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल
चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे शेड्यूल जारी करेगा ,7 फेज में हो सकती है वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 उत्तराखंड में चुनावी हलचल तेज हो गई है। वहीं शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने वाली है। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर तीन बजे आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। वर्ष 2000 में अस्तित्व में आए उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं।
2019 में प्रथम चरण में हुए लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल को मतदान हुआ था। राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर 52 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया। 2019 में सूबे में 57.85 प्रतिशत मतदान हुआ और यहां पांचों सीटें भाजपा के खाते में आईं। मोदी लहर पर सवार भाजपा ने सभी सीटों पर क्लीन स्वीप कर कांग्रेस को करारी शिकस्त दी।
2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स, 2 करोड़ नए मतदाता जुड़े
2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी। आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है।
2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स, 2 करोड़ नए मतदाता जुड़े,
2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी। आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है।