उत्तराखंडराजनीति

Lok Sabha Election 2024: Tehri Garhwal लोकसभा की जनसभा सम्बोधित करते CM Yogi

UTTARAKHAND 14 APRIL 

DEHRADUN| UTTARAKHAND

स्टार प्रचारक  CM  योगी  आज टिहरी  गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी  रानी  राज लक्ष्मी शाह के समर्थन मै  जनसभा सम्बोधित करने देहरादून पोहचे ,

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जनसभा सम्बोधन की शुरुआत भारतीय जानता पार्टी के लोक कल्याण संकल्प प्रत्र  से की ,

Cm  योगी ने  कहा , विकसित  भारत की संकल्पना   युवा,महिला,गरीब और किसान इन चार इस्तम्बो पर आधारित है

आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत की संकल्पना को सरकार करने के लिए पूरे देशवासियों से PM  MODI  ने समर्थन मांगा है

CM  योगी ने कहा ” –

• 80 crore  लोग पिछले 4 साल से फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं ,

• 60 crore  लोगों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का कवर मिल रहा है,

•50 crore लोगों को जनधन अकाउंट खोले गए हैं

•12 crore किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि की सौगात मिली है

•12 crore गरीबों के शौचालय बनाए गए हैं

•10 crore गरीबों को उज्ज्वला योजना के कनेक्शन मिल गए हैं

•हर घर न योजना सरकार हो रही है

CM Yogi ने कहा की  इन 10 सालों में भले ही इतना किया है पर अगले 3 सालो में 3 करोड़ और गरीबों को मकान दिए जाएंगे।भाजपा भारत   को और विक्षित  व आत्मानिर्भ  की पुरी कोशिश करेगी करेगी ।

कांग्रेस पर वार

CM  योगी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में लोग भूखे मरते थे कहा कि कांग्रेस की तो कोई प्राथमिकता ही नहीं है युवा बेरोजगार रहे जातिवाद फैला रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button