UTTARAKHAND 14 APRIL
DEHRADUN| UTTARAKHAND
स्टार प्रचारक CM योगी आज टिहरी गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी रानी राज लक्ष्मी शाह के समर्थन मै जनसभा सम्बोधित करने देहरादून पोहचे ,
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जनसभा सम्बोधन की शुरुआत भारतीय जानता पार्टी के लोक कल्याण संकल्प प्रत्र से की ,
Cm योगी ने कहा , विकसित भारत की संकल्पना युवा,महिला,गरीब और किसान इन चार इस्तम्बो पर आधारित है
आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत की संकल्पना को सरकार करने के लिए पूरे देशवासियों से PM MODI ने समर्थन मांगा है
CM योगी ने कहा ” –
• 80 crore लोग पिछले 4 साल से फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं ,
• 60 crore लोगों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का कवर मिल रहा है,
•50 crore लोगों को जनधन अकाउंट खोले गए हैं
•12 crore किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि की सौगात मिली है
•12 crore गरीबों के शौचालय बनाए गए हैं
•10 crore गरीबों को उज्ज्वला योजना के कनेक्शन मिल गए हैं
•हर घर न योजना सरकार हो रही है
CM Yogi ने कहा की इन 10 सालों में भले ही इतना किया है पर अगले 3 सालो में 3 करोड़ और गरीबों को मकान दिए जाएंगे।भाजपा भारत को और विक्षित व आत्मानिर्भ की पुरी कोशिश करेगी करेगी ।
कांग्रेस पर वार
CM योगी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में लोग भूखे मरते थे कहा कि कांग्रेस की तो कोई प्राथमिकता ही नहीं है युवा बेरोजगार रहे जातिवाद फैला रहा।