उत्तराखंड
गैरसैंण में होगा तीन दिवसीय विधानसभा सत्र

UTTARAKHAND 20 AUGUST 2024
बुधवार से विधानसभा सत्र, छावनी में तब्दील हुआ भराड़ीसैंण, बिना पास के नहीं कर सकेंगे प्रवेश।
धामी सरकार का तीन दिवसीय विधानसभा सत्र, प्रदेश के हित में होंगे कई अहम फैसले साथ ही विपक्ष भी पूछेगा सवाल सरकार की पहुंची पूरी अधिकारियों की टीम उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सहित विधानसभा सत्र के दोरान होंगे धरना प्रदर्शन सरकार की पूर्ण तैयारी में चलेगा विधानसभा सत्र जिसमें विकास के मद्दों पर होंगी चर्चाएं ।