Pushpa 2 में हुई इस बॉलीवुड सुपरस्टार की एंट्री? साउथ की कई हिट फिल्मों में लगा चुके हैं एंटरटेनमेंट का तड़का
अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ अपनी रिलीज की तरफ बढ़ रही है। साल 2024 में फिल्म दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस बीच खबर आई है कि पुष्पा द रूल में बॉलीवुड के एक सुपरस्टार की एंट्री हो गई है।
‘पुष्पा 2’ को लेकर कुछ महीने पहले खबर आई थी कि मेकर्स में फिल्म में एक बॉलीवुड एक्टर को लेने वाले हैं। इसके बाद ये भी अफवाह उड़ी थी मनोज बाजपेयी की ‘पुष्पा 2’ में एंट्री हो गई हैं। हालांकि, एक्टर ने इन खबरों का खंडन किया था और सिर्फ अफवाह बताया था। वहीं, अब एक सुपरस्टार की एंट्री की खबर आई है।
साउथ की कई फिल्मों में मचाया धमाल
संजय दत्त पहले भी साउथ की कई फिल्मों में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा चुके हैं। इनमें केजीएफ 2 से लेकर जवान तक, कई फिल्में शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ में संजय दत्त का कैमियो रोल होगा, जो फिल्म की कहानी में एक नई परत जोड़ेगा। हालांकि, मेकर्स की तरफ से ‘पुष्पा 2’ में संजय दत्त की एंट्री को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’ ?
‘पुष्पा: द रुल’में एक बार अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलेगी। पुष्पा द राइज का दोनों की शादी के मंडप से हुआ था। इनके अलावा विलेन के किरदार में फहद फासिल नजर आएंगे। पुष्पा द राइज इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को थिएटर्स रिलीज होगी।