मनोरंजन

Sara Ali Khan हुईं घायल, फिल्म प्रमोशन दौरान इस हादसे की चपेट में आईं Murder Mubarak एक्ट्रेस

सुपरस्टार सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान आने वाले समय में दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। इनमें मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan) के नाम शामिल हैं। फिलहाल सारा इन मूवीज के प्रमोशन में जुटी हुई हैं।

इस बीच उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि प्रमोशन के दौरान वह हादसे का शिकार हुईं हैं, जिसकी वजह से उनको इंजरी हुई है।

सारा अली खान हादसे का हुईं शिकार

बुधवार को सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा अपने ही अंदाज में दर्शकों को नमस्ते करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्होंने बताया है कि एक साथ दो-दो फिल्मों को प्रमोशन कर रही हूं और इस दौरान मेरा पेट जल गया है।

अब क्या करें इससे हमें सबक मिल गया है। दुर्भाग्य से ये हमारे साथ हुआ है। हालांकि सारा अली खान ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये हादसा उनके साथ कैसे हुआ है।

लेकिन अभिनेत्री के बारे में इस खबर को जानने के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा है। सारा को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी ये चोट कोई ज्यादा गंभीर नहीं हैं।

जल्द रिलीज होगीं सारा की दो फिल्में

बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने के बाद जल्द ही सारा अली खान ओटीटी पर भी धमाल मचाती हुईं नजर आएंगी। उनकी अपकमिंग मूवी मर्डर मुबारक 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर और  ऐ वतन मेरे वतन 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होंगी।

हाल ही में सारा की इन दोनों मूवीज के ट्रेलर को मेकर्स की तरफ से लॉन्च किया गया है, जिन्हें देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई और वे इनकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button