Lok Sabha Election 2024-
गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी का धुआँधार प्रचार अभियान ज़ारी हैँ. कोटद्वार से 18 मार्च कों शुरू हुआ अनिल बलूनी का प्रचार अभियान गढ़वाल लोकसभा की सभी 14 विधानसभाओं में ज़ारी हैँ.भाजपा केंद्रीय आलाकमान द्वारा पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी कों अपना प्रत्याशी घोषित करने के बाद से जिस प्रकार युवा अनिल बलूनी की बेदाग और मजबूत केंद्रीय छवि कों देखते हुए दूसरे दलों के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं नें उनसे प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा उससे उनकी जीत रिकॉर्ड स्तर पर जाती दिख रहीं हैँ. राज्यसभा सांसद रहते अनिल बलूनी नें गढ़वाल और कुमाऊ में अपनी सांसद निधि से जों ऐतिहासिक काम करवाये, उसका फायदा भी उन्हें इस लोकसभा चुनाव मिल रहा हैँ. अपनी युवा टीम के साथ गढ़वाल लोकसभा के चुनावी भ्रमण पर निकलें अनिल बलूनी कों हर जगह अपार जन समर्थन मिल रहा हैँ. अपने चुनावी भाषणों के जरिए अनिल बलूनी नें जनता कों विश्वास दिलाया हैँ कि गढ़वाल लोकसभा की सभी 14 विधानसभाओं में आने वालें समय में ऐतिहासिक काम किए जाएंगे. रोजगार,पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की अपनी पहली प्राथमिकता गिनाते हुए अनिल बलूनी नें कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार मिलकर गढ़वाल लोकसभा कों संवारने का काम करेंगी. उधर दूसरी ओर गढ़वाल लोकसभा सीट से टिकट कटने के बावजूद तीरथ सिंह रावत भी अनिल बलूनी के साथ पूरे चुनाव अभियान में साथ चल रहें हैँ. तीरथ सिंह रावत नें भी जनता कों विश्वास दिलाया हैँ कि अनिल बलूनी उनसे बीस साबित होंगे.तीरथ सिंह रावत नें जनता से अपील करतें हुए कहा हैँ कि भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी कों 5 लाख से अधिक मतो से जीताकर भेजना हैँ, ताकि गढ़वाल संसदीय सीट देश में रिकॉर्ड मतो से जीती गई लोकसभाओं में गिनी जाए.भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के चुनावी अभियान कों मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहें तीरथ सिंह रावत की साफ और बेदाग़ छवि का भी अनिल बलूनी कों लाभ मिल रहा हैँ. तीरथ सिंह रावत नें भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए जनता से वोट की अपील करतें हुए कहा कि राज्य सभा सांसद के रूप में उनका बेहतरीन कार्यकाल देख चुकी हैँ,लिहाजा अब लोकसभा में भी उनको काम करने का मौका देना चाहिए, ताकि विकास के मामले में गढ़वाल लोकसभा देश की श्रेष्ठ लोकसभाओं में गिनी जाए.