उत्तराखंड के सीएम धामी ने 116वें अखिल भारतीय किसान मेले और कृषि-उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
DEHRADUN,UTTARAKHAND
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में 116वें अखिल भारतीय किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और हरेला गार्डन का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में सीएम धामी ने विभिन्न जनपदों से आए प्रगतिशील कृषकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीएम धामी ने 116वें किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी की बधाई देते हुए कहा कि भारत में हरित क्रांति के अग्रदूत के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आकर उन्हें प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे किसान मेले राज्य के किसान भाइयों की उन्नति में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि ऐसे कृषि मेलों के माध्यम से वैज्ञानिक, किसान एवं उद्यमी एक ही स्थान पर कृषि से संबंधित नवीनतम तकनीक एवं विभिन्न जानकारियों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
किसानों को उन्नतशील बीज, पौधे, कृषि यंत्र एवं जैविक खाद सहित कृषि से संबंधित सभी आवश्यक वस्तुएं एक ही स्थान पर मिल जाती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस मेले में उपलब्ध कराई जा रही तकनीकी जानकारी से हमारे किसान अवश्य लाभान्वित होंगे।