CM धामी की कैंप कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक
DEHRADUN | उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट डाटा सेंटर की सभी सेवाएं बाधित होने के बाद सीएम कैंप कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। साइबर अटैक के कारण पिछले दो दिनों से राज्य की 186 वेबसाइट और एप्लीकेशन डाउन हैं, जिन्हें आईटीडीए के अधिकारी और विशेषज्ञ ठीक करने में जुटे हैं।
सीएम पुष्कर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेट डाटा सेंटर की स्कैनिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए तथा जनहित से जुड़े विभागों की वेबसाइट को प्राथमिकता के आधार पर पुनः चालू किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि 7 अक्टूबर तक सभी वेबसाइट चालू हो जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो तथा ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी सुरक्षा के लिए राज्य में जल्द से जल्द साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि आईटी के क्षेत्र में कार्यरत भारत सरकार की सर्वश्रेष्ठ एजेंसियों की मदद से स्टेट डाटा सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था को और आधुनिक बनाया जाए तथा स्टेट डाटा सेंटर, ऑनलाइन साइट्स का सुरक्षा ऑडिट भी निर्धारित समय में किया जाए।