National Games: सीएम ने किया कुश्ती-हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ-कहा खेल भूमि के रूप में स्थापित होगी देवभूमि

DEHRADUN,UTTARAKHAND
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कुश्ती और हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सीएम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। कहा कि अब हमारी देवभूमि खेल भूमि के रूप में स्थापित होगी।
बुधवार की दोपहर पुलिस लाइन रोशनाबाद के ग्राउंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी हेलिकॉप्टर से पहुंचे। यहां से गाड़ियों के काफिले में स्टेडियम पहुंचकर कुश्ती व हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हम सभी के लिए बड़ा अवसर है। उन्होंने राज्य की जनता की तरफ से पीएम मोदी का मेजबानी का अवसर देने पर आभार जताया। कहा कि राष्ट्रीय खेलों के सभी आयोजन बेहद अच्छे तरीके से हो रहे हैं। अन्य राज्यों से आए खिलाड़ी देवभूमि से अच्छा अनुभव लेकर जा रहे हैं। राज्य में अच्छी खेल सुविधाएं विकसित हुई हैं और खिलाड़ियों ने भी बड़ा अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाया है ।
सीएम ने कहा कि पदक तालिका में भी हम टॉप-10 में शामिल हैं, जबकि गोवा में हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों में हम 25वें स्थान पर थे। 38वें राष्ट्रीय खेलों में बड़ी उपलब्धि मिल रही है। कहा कि अब हमारी देवभूमि खेल भूमि के रूप में स्थापित होगी। यहां के खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। ऐसे खिलाड़ियों को अच्छा स्थान मिलेगा, उनके व्यक्तित्व का विकास होगा। खेलों के क्षेत्र में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बेहतर अवसर मिलेंगे। कहा कि कई सारे खेल स्ट्रक्चर हरिद्वार व देहरादून में भी बने हैं।
बोले, ड्रग्स फ्री में खेल एक बड़ा माध्यम बनने वाला है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब बच्चे खाली होते हैं तो उनके नशे व ड्रग्स की लत की तरफ आकर्षित होने की संभावना रहती है। कहा कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए खेल एक बड़ा माध्यम बनने वाला है।
कांवड़ियों के लिए करेंगे अच्छी व्यवस्था
सीएम ने 15 फरवरी से शुरू होने जा रही शारदीय कांवड़ यात्रा को लेकर कहा कांवड़ यात्रा हमारे लिए बहुत बड़ा आयोजन है। यात्रा को लेकर अच्छी व्यवस्था की जाएंगी। चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है, उसकी भी तैयारी की जा रही हैं। शीतकालीन यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे। उनके आगमन की भी तैयारी चल रही हैं। कहा कि 14 फरवरी को राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह हल्द्वानी में होगा। कहा कि राज्य में नंदा राज जात यात्रा के साथ ही 2027 में अर्द्धकुंभ भी होगा।
हेत्तमपुर में सीएम ने संत रविदास की आरती उतारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियम सबसे पहले हेत्तमपुर स्थित रविदास मंदिर में पहुंचकर संत शिरोमणि रविदास की आरती उतारी। सभी को उनकी जयंती की शुभकामनाएं दी। कहा कि संत रविदास का जीवन बहुत प्रेरणादायी रहा है। उनके निमित्त पूरे राज्य में संत रविदास जयंती पर अवकाश भी घोषित किया गया है। हमारी आने वाली पीढ़ियां उनके जीवन से प्रेरणा लें और उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ें।
जिला उपाध्यक्ष से भिड़ा दरोगा, नोकझोंक
स्टेडियम में हॉकी के शुभारंभ के दौरान सीएम के साथ अंदर जा रहे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा को गेट पर रोक दिया गया। रोकने को लेकर सीआईयू में तैनात एसआई ऋतुरात रावत से कहासुनी हो गई। जिसके बाद दरोगा का पारा हाई हो गया। तीखी नोंकझोंक होने पर पुलिस अधिकारियों ने बामुश्किल रोका और समझा-बुझाकर शांत किया। भाजपा नेता बिना किसी से कुछ कहे चुपचाप निकल गए।