UTTARAKHAND- प्रधानमंत्री ने किया रुद्रपुर बाईपास का शिलान्यास |
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से गुजरेगा 21 किमी. लंबा रुद्रपुर बाईपास |
पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर बाईपास परियोजना का शिलान्यास किया इस परियोजना के निर्माण से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी
प्रधानमंत्री ने द्वारका एक्सप्रेस वे सहित अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण – शिलान्यास किया ।
इसके तहत उत्तराखंड मै 1052 करोड़ लागत के रुद्रपुर बाईपास का भी शिलान्यास शामिल है इस कार्यक्रम मै मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के तौर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी वर्चूुअल माध्यम से जुड़े ।
आई.आर.डीटी ऑडिटोरियम से शामिल हुए जोशी ने कहा – प्रधानमंत्री को उत्तराखंड से विशेष लगाव है बीते एक दशक मै राज्य मै काई नाई परियोजनाएं शुरु की गई ।
उन्होंने कहा 21 किलोमीटर का रुद्रपुर बाईपास बनने से राज्यवासिओ को बड़ी राहत मिलेगी।
जोशी ने इसके लिए प्रधाममंत्री वा केंद्रीय परिवहन का भी आभार जताया ।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेश भट्ट ,विधायक खजान दास , सचिव पंकज पांडे आदि मौजूद रहे |