उत्तराखंडराजनीति

टिहरी गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी माला लक्ष्मी शाह ने PM मोदी के उत्तराखंड आगमन पे “”PM SURYA GHAR MUFT BIJLI YOJNA ” शुरु करने पर धन्यवाद करते हुए

UTTARAKHAND  2 April  2024

हमें  उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाकर सबसे आगे लेकर जाना है। इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले दस वर्षों में जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है उतना आजादी के बाद के 60-65 साल में भी नहीं हुआ ।

‘मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई’
पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी है। मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है।

Pm  modi  का धन्यवाद देते हुए माला  राज लक्ष्मी “Tehri Garhwal  लोक सभा प्रत्याशी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button