UTTARAKHAND 19 APRIL
रुद्रप्रयाग जिले में एक बजे तक 40 फीसदी मतदान
रुद्रप्रयाग जिले में एक बजे तक 40 फीसदी मतदान हो चुका है। जिले में रुद्रप्रयाग विस में 40.5 और केदारनाथ में 42 फीसदी मतदान हो चुका है।
उत्तराखंड में कई बूथों पर सन्नाटा पसरा है। राजधानी देहरादून के छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय क्लेमेनटाउन में मतदाता नहीं पहुंच रहे हैं। मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से छह वोट पड़े। आसपास के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। पुलिस,प्रशासन लोगों को समझाने में जुटी है, लेकिन मोटीधार,मसराना,बीच कफलानी, लोहारी गढ़,दोक,पटरानी और रतनाली गाड के ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं। चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी मतदाताओ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं थराली के देवराड़ा मतदान केंद्र पर भी अभी तक कोई मतदाता नहीं पहुंचा।
जनपद हरिद्वार में 11:00 बजे तक का मतदान
जनपद हरिद्वार में समस्त विधानसभावार समय 11:00 बजे तक का मतदान
हरिद्वार 20.03%
रानीपुर 27.42%
ज्वालापुर- 28.50%
भगवानपुर 31.21%
झबरेडा 31.68%
पिरान कलियर 24.29%
रूड़की 20.94%
खानपुर- 31.12%
मंगलौर 27.75 %
लक्सर 29.74%
हरिद्वार ग्रामीण 33.23%
कुल मतदान- 27.75%