UTTARAKHAND 22 APRIL
Dehradun । भजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट जो की उत्तराखंड राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए है । 25 अप्रैल को राज्यसभ सांसद के रूप मै शपत लेंगे । महेन्द्र भट्ट का कहना है की उपराष्ट्रपति के द्वारा उन्हे शपत के लिए निमंत्रण दिया गया था लेकिन उत्तराखंड मै चुनाव की व्यवस्था के चलते उन्होंने चुनाव के बाद शपत लेंगे का आग्रह किया ।
इसके बाद 25 अप्रैल को उन्हे राज्यसभा सांसद की शपत के लिए बुलावा आया है