संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मिले पीएम मोदी, बोले- जो हुआ उससे पूरा देश शर्मसार
पीएम मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। पीएम ने बुधवार को उत्तर 24 परगना के बारासात में एक रैली कर ममता बनर्जी पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने संदेशखाली मामले में भी टीएमसी सरकार को जमकर घेरा। रैली के बाद पीएम ने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात भी की।
पीड़ित महिलाओं से मिले पीएम
संदेशखाली से कुछ पीड़ित महिलाएं बारासात की रैली में आई थीं। जनसभा खत्म होने के बाद पीएम ने पीड़िताओं से मुलाकात की है। बता दें कि संदेशखाली में टीएमसी नेताओं पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।
राज्य बीजेपी के महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्री मोदी ने संदेशखाली की कुछ महिलाओं से मुलाकात की है। महिलाओं ने उन पर हुए अत्याचारों के बारे में बताया।
TMC ने घोर पाप किया: पीएम मोदी
इससे पहले, पीएम ने अपनी जनसभा के दौरान संदेशखाली के मामले में ममता सरकार पर कटाक्ष किया है। मोदी ने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है। टीएमसी ने संदेशखाली में घोर पाप किया है।
पीएम ने कहा कि यहां की टीएमसी सरकार को आपके दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है।