UTTARAKHAND 25 APRIL
राज्य सभा सदस्य महेंद्र भट्ट पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने उन्हें शपथ दिलाई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद आज संसद भवन में शपथ ली। उत्तराखंड से खाली राज्यसभा की एक सीट के लिए भट्ट ने 15 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया था।
नाम वापसी का समय बीतने के बाद उनके निर्वाचन की घोषणा कर दी गई थी। राज्यसभा के सभापति ने उन्हें शपथ दिलाई। चौंकाने के लिए मशहूर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले से उत्तराखंड भाजपा सरप्राइज हुई थी। बता दें, राज्यसभा सांसद रहे अनिल बलूनी का छह साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद राज्यसभा की सीट खाली हो गई थी।