UTTARAKHAND NEWS-गुरुमत संत समागम के समापन में पहुंचे सीएम धामी
Uttarakhand 19 March –
गोराया फॉर्म में गुरुमत संत समागम के तीसरे व समापन दिन मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी पुहंचे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि एक पार्टी ने देश में सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है। लेकिन अब समय बदल गया है यह पीएम मोदी का कार्यकाल है जिसमें सिर्फ विकास की राजनीति की जाती है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गुरु नानक जी से लेकर गुरु तेग बहादुर जी तक समस्त गुरुओं ने राष्ट्र को प्रथम रखा और पूरे राष्ट्र और धर्म को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया, इसके लिए उन्होंने देश के लिए कुर्बानियां दी।
120 करोड़ की लागत से बना कॉरिडोर
सीएम ने समागम में अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहजादों की कुर्बानी पर वीर बाल दिवस मनाने का संकल्प लिया था और आज पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे सिख भाइयों का देश के विकास में जो योगदान है, उसको शब्दों में व्यक्त कर पाना नामुमकिन है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा करतापुर साहब नानक साहिब में 120 करोड़ की लागत से कॉरिडोर का काम किया गया है। अफगानिस्तान की तालिबानी हुकूमत से पवित्र गुरूगन्थ साहब को हिन्दुस्तान लाने का कार्य भी प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।
सरकार ने राज्य के लिए अहम फैसले
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज राज्य हित में साहसिक निर्णय लिए गए हैं। नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, लैंड तथा लव जिहाद के साथ महिलाओं के हित में अनेक निर्णय लिए गए हैं। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया गया है जो पूरे देश के लिए नजीर बना है। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सिख धर्म ने हमें देश के विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया। जोरावर सिंह बाबा और फतेह सिंह बाबा की शहादत देश कैसे भूल सकता है। आज पीएम मोदी के नेतृत्व की सरकार ने सिख धर्म के धार्मिक स्थलों को संजोने का काम किया है।
वोटबैंक की राजनीति नहीं देश में विकास की हो रही राजनीति
विपक्ष पर तंज कसते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक पार्टी ने देश में सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है। लेकिन अब समय बदल गया है यह पीएम मोदी का कार्यकाल है जिसमें सिर्फ विकास की राजनीति की जाती है। कुछ पार्टियों ने इस देश में सिर्फ वोट बैंक बचाए रखने की राजनीति की है आज सभी को साथ लेकर चला जा रहा है।
पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के सामने बोल रहा हूं…
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तराई से जुटे बड़ी संख्या में किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसानों को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हमारी सरकार किसानों के साथ हमेशा खड़ी है। हम पहले भी उनके साथ है और आगे भी रहेंगे। पवित्र गुरु ग्रंथ साहब के सामने वचन देता हूं कि कोई भी निर्णय किसानों के हित को जोड़ कर ही लिया जाएगा।