उत्तराखंड

डेफ ओलंपिक में दम दिखाएगी उत्तराखंड की बेटी, विदेश में सीखी है एल्पाइन स्कीइंग की बारीकी; दर्ज हैं ये रिकॉर्ड

उत्तराखंड की बेटी व पर्वतारोही अमीषा चौहान का चयन डेफ ओलंपिक विंटर गेम्स के लिए हुआ है। वह एल्पाइन स्कीइंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। इस बार डेफ ओलंपिक विंटर गेम टर्की में आयोजित हो रहे हैं, जिसका समापन आगामी 12 मार्च को होगा।

अमीषा सात मार्च को क्वालीफाइंग दौर की अपनी पहली प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। महिला वर्ग में इस खेल में वह भारत की एकमात्र महिला प्रतिभागी है। अमीषा के प्रशिक्षक व अन्य खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि वह डेफ ओलिंपिक विंटर गेम्स में देश के लिए मेडल दिलाएगी।

टिहरी की रहने वाली हैं अमीषा चौहान

पर्वतारोही व स्कीइंग खिलाड़ी अमीषा चौहान मूल रूप से टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील स्थित भनस्वाड़ी गांव की रहने वाली है। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के नकरौंदा में रहता है। उनके पिता रविंद्र सिंह चौहान भारतीय सेना से सूबेदार मेजर रैंक से रिटायर हुए हैं।

कॉरपोरेट सेक्टर की बजाय अमीषा ने चुना कठिन करियर

बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद अमीषा ने कॉरपोरेट सेक्टर में नौकरी करने के बजाय साहसिक खेलों की दुनिया में करियर संवारने का रास्ता चुना। शारीरिक रूप से कमजोर होने के बाद भी अमीषा के साहसिक खेल के क्षेत्र में कदम रखने के निर्णय से उसका परिवार कुछ हद तक हतप्रभ जरूर हुआ, पर उन्होंने अपनी बेटी के निर्णय को बदलने की कोशिश नहीं की। इसके बाद उसके पिता अपनी बेटी का निरंतर समर्थन करते रहे।

इन देशों में लिया प्रशिक्षण

हालांकि शुरुआत में अमीषा व उसके परिवार को आर्थिक रूप से कुछ परेशान जरूर होना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। डेफ ओलंपिक विंटर गेम्स में चयन होने के लिए मनीषा ने अर्जेंटीना, चिली व इटली में शार्ट टर्म प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। वह बीती 29 फरवरी को वह स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ दि डेफ के माध्यम से टीम इंडिया के साथ टर्की के लिए रवाना हुई।

अमीषा ने अपने करियर में रचा है इतिहास

अमीषा ने अनुभवी प्रशिक्षकों की मौजूदगी में पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लिया और वर्ष 2017 में अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो पर आरोहण किया। इसके बाद वर्ष 2018 में यूरोप के ऊंचे पर्वत शिखर माउंट अलब्रस पर तिरंगा फहराया। 23 मई 2019 को सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण कर मनीषा ने सभी को हैरत कर दिया।

कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

मार्च 2020 में पहले खेलो इंडिया विंटर गेम में अल्पाइन स्कीइंग नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्रदान कर मनीषा ने प्रदेश का नाम रोशन किया। अब डेफ ओलंपिक विंटर गेम में चयन होने पर उसके नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button